बेमाली गांव में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने और नकदी पार

भीलवाड़ा बीएचएन।करेड़ा थाना क्षेत्र के बेमाली गांव में दिनदहाड़े एक मकान से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत पर गया था परिवार
बेमाली निवासी सत्यनारायण माली ने करेड़ा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन सुबह करीब 10 बजे वे खेत पर गए थे। उस समय घर पर कोई नहीं था। दोपहर लगभग 1 बजे उनके छोटे भाई की पत्नी घर लौटीं तो मुख्य दरवाजा खुला और ताला टूटा हुआ मिला।
ये माल ले गये चोर
घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि कमरा अस्त-व्यस्त था और अलमारी खुली हुई थी। अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थी। चोरी हुए सामान में लगभग एक किलो चांदी के गहने कंदोरा, पायल, कातरिया, बिछिया, चांदी का बोर , करीब दो तोला सोने के तीन मांदलिया और पचास हजार रुपए नकद शामिल हैं। इसके अलावा तिरुपति बालाजी की तस्वीर वाले सिक्कों से भरी एक थैली भी चोरी हो गई।
सीसीटीवी में कैद वारदात
घटना के बाद परिजनों ने आसपास पूछताछ की और घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में तीन युवक पल्सर जैसी मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस इन युवकों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों ने बताया कि करेड़ा थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
