होटल संचालक को अगवा कर मारपीट करने के दो और आरोपित गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त कार, डंडे व तलवार बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। एक होटल संचालक को अगवा कर मारपीट करने के मामले में बड़लियास पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त कार, डंडे व तलवार भी बरामद की गई है।

बड़लियास थाना पुलिस ने बताया कि बीरमियास निवासी होटल संचालक महेंद्रसिंह दरोगा को 16 अक्टूबर को कार से आये लोगों ने अगवा कर लिया और मारपीट की। इसके बाद उसे आमां क्षेत्र में पटककर आरोपित फरार हो गये थे। इस घटना को लेकर दर्ज मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों पारसोली थाने के मोतीपुरा निवासी नारायण ४१ पुत्र हीरा हजुरी व चावंडिया की झोंपडिय़ा निवासी प्रकाशचंद्र 21 पुत्र लेहरु जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित नारायण की वारदात में प्रयुक्त कार, एक तलवार व तीन डंडे भी बरामद कर लिये गये। पुलिस ने बताया कि मामले में चार आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।

Next Story