मांडल में पटाखे छोडक़र अफरा-तफरी मचाने वाले तीन युवक शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

By - bhilwara halchal |26 Oct 2025 8:04 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों मांडल के बाजार में पटाखे छोडक़र अफरा-तफरी मचाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को तीन युवक बाइक से आये और मांडल बाजार में पटाखे छोड़े। इससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद ये युवक वहां से चले गये। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगालकर तीनों युवकों की पहचान कर ली। इसके बाद आज तीनों युवकों कमल सिंधी पुत्र गोपाल सिंधी आजाद नगर, शिवराज पुत्र कालूसिंह राठौड़ सवाईपुर व सिदडिय़ास निवासी अंकित पुत्र कल्याण को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि घटना के दिन इंडिया टीम के मैच को लेकर उन्होंने पटाखा जलाया था।
Next Story
