चार लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन करने वाला आमल्दा डाकघर का पोस्टमैन गिरफ्तार

चार लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन करने वाला आमल्दा डाकघर का पोस्टमैन गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ग्रामीणों के जमा करने के लिए दिये गये चार लाख रुपये का गबन करने के मामले में शक्करगढ़ थाना पुलिस ने आमल्दा डाकघर के पोस्टमैन देवानंद जीनगर को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि किशनगढ़ निवासी देवानंद पुत्र सुंदर जीनगर आमल्दा डाकघर में पोस्टमैन था। देवानंद को ग्रामीणों ने डाकघर में जमा के लिए पैसे दिये थे। उसने ग्रामीणों की राशि की पासबुक में तो एंट्री कर दी, लेकिन डाकघर में ऑन लाइन यह राशि नहीं चढ़ाई। करीब चार लाख रुपये की सरकारी राशि का उसने गबन कर लिया। इसका खुलासा तब हुआ, जब ग्रामीणों को उनकी जमा करवाई राशि की आवश्यकता हुई और वे राशि निकलवाने डाकघर गये। वहां उनकी राशि जमा नहीं थी। इसके चलते डाकघर अधीक्षक को शिकायत दी गई। शिकायत करवाने पर मामला सामने आया और इसके बाद शक्करगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो देवानंद के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया गया। ऐसे में पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उससे राशि की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है।

Next Story