पांसल रोड पर सीवर लाइन बनी मुसीबत :: गड्ढ़ों और ऊंचे चैंबरों से गुजरना हुआ मुश्किल

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के पांसल रोड स्थित जवाहर नगर क्षेत्र में सीवर लाइन का अधूरा कार्य अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अब दुविधा में बदल गया है। सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है, गहरे गड्ढ़े और ऊंचे सीवर चैंबर हर वक्त दुर्घटना का खतरा पैदा कर रहे हैं। वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है और क्षेत्रवासी नाराज हैं।
मुख्य सड़क पर बने गहरे गड्ढ़े, डामर गायब
पांसल रोड पर सीवर कार्य के बाद सड़क की मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह गहरे गड्ढ़े बन गए हैं। डामर पूरी तरह उखड़ चुका है। वाहन चालक हिचकोले खाते हुए सड़क पार करने को मजबूर हैं। बारिश के दौरान यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढ़ों में पानी भरने से उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।
ऊंचे चैंबर बन रहे हादसों का कारण
वार्डवासियों का कहना है कि सड़क के बीच बने सीवर चैंबर सड़क की सतह से काफी ऊंचे हैं , जिससे दोपहिया और चौपहिया वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कई वाहन चालक इनसे बचने के लिए एक ही लाइन में वाहन चलाते हैं, जिससे जाम और हादसों की संभावना लगातार बनी रहती है।
अधूरे कार्य से नहीं मिल रहा सीवरेज का लाभ
क्षेत्र की कई गलियों में सीवर पाइपलाइन तो डाल दी गई है, लेकिन हाऊस कनेक्शन अब तक नहीं जोड़े गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया है, जिससे मुख्य लाइन पूरी नहीं बन पाई। ऐसे में सीवरेज योजना का कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा।
क्षेत्रवासी बोले—शिकायतों पर नहीं हो रही सुनवाई
स्थानीय निवासियों ने बताया कि निगम अधिकारियों को बार-बार सीवरेज कार्य की खामियों से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । सड़क की स्थिति बदतर है, जिससे रोजाना वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। कई जगह गड्ढ़े बने हैं जिन्हें भरने की किसी को फिक्र नहीं।
क्षेत्रवासियों की मांग
क्षेत्रवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अधूरे पड़े सीवरेज कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए, सड़क की मरम्मत कर डामर पुनः डाला जाए और ऊंचे चैंबरों को समतल किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
