पानी गरम करते वक्त लगा करंट, प्रौढ़ की मौत

पानी गरम करते वक्त लगा करंट, प्रौढ़ की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फूलियाकलां थाने के ढोकलिया गांव के एक प्रौढ़ व्यक्ति की पानी गरम करते समय करंट लगने से मौत हो गई।

थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि ढोकलिया निवासी बजरंग पुत्र देवीलाल बैरवा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता देवीलाल 46 पुत्र लादूलाल बैरवा सुबह करीब पांच बजे नहाने के लिए पानी गरम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें करंट लगा, जिससे वे अचेत हो गये। देवीलाल को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस फूलियाकलां अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story