पत्नी की मौत का गम नहीं सह सका युवक, अवसाद में फंदा लगाकर दी जान

भीलवाड़ा बीएचएन। कभी-कभी जिंदगी में बिछडऩे का दर्द इतना गहरा होता है कि इंसान उसे झेल नहीं पाता। ऐसा ही दर्दनाक मामला थाना काछोला क्षेत्र के शाही पीपला गांव में सामने आया है, जहां 25 वर्षीय भगवान पुत्र अमरा भील ने रविवार रात अपने ही घर में फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा के अनुसार, भगवान की पत्नी का निधन करीब एक माह पहले हुआ था। तब से वह गुमसुम रहने लगा था। रोजमर्रा की बातें भी उसे चुभने लगी थीं। बताया जा रहा है कि बीती रात वह शराब के नशे में घर लौटा और कुछ देर बाद कमरे में जाकर फंदे से लटक गया।
इसके बाद परिवारजन को भगवान की लाश फंदे पर झूलती मिली। मौके पर चीख-पुकार मच गई, गांव में मातम छा गया।
सूचना पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम व पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
