भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा:: भगवाधारी साधु की सड़क दुर्घटना में मौत, शव टुकड़ों में बिखरा, पहचान नहीं हुई

भीलवाड़ा BHN. अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भगवा वस्त्रधारी व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का शव टुकड़ों में बिखर गया। पुलिस का मानना है कि मृतक कोई साधु या संत हो सकता है।
हादसे के बाद गुजरे कई वाहन
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना गुरुवार देर रात बारिश के दौरान हुई। रायला थाना क्षेत्र के हैप्पी होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर गिरे शव के ऊपर से कई वाहन गुजर गए, जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया।
होटल संचालक ने दी पुलिस को सूचना
हैप्पी होटल के संचालक रुद्रप्रताप सिंह ने घटना की सूचना रायला थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ गुर्जर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां सड़क पर शव के टुकड़े बिखरे हुए मिले।
पुलिस ने शव को किया एकत्रित, मोर्चरी में रखवाया
पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित कर रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। मृतक के शरीर पर भगवा वस्त्र और चेहरे पर दाढ़ी होने के कारण माना जा रहा है कि वह साधु-संत वर्ग से संबंधित हो सकता है।
पहचान की कोशिश जारी
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों के आश्रमों और धर्मस्थलों से संपर्क कर मृतक की पहचान की कोशिश कर रही है।
बारिश बनी हादसे की वजह
पुलिस का कहना है कि रात के समय बारिश होने के कारण दृश्यता कम थी, जिससे वाहन चालक को व्यक्ति नजर नहीं आया होगा और हादसा हो गया। इसके बाद लगातार गुजरते वाहनों ने स्थिति और भयावह बना दी। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में दहशत और संवेदना दोनों ही फैला दी हैं।
