भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन रोकेगा बसों में अवैध माल लदान, कमेटी का किया गठन

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की विशेष बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में हाल ही में हुई बस दुर्घटनाओं और अवैध माल परिवहन की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। एसोसिएशन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
निगरानी के लिए 70 सदस्यीय कमेटी गठित
अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने बताया कि बसों में अवैध रूप से माल लदान और दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर निगरानी के लिए 70 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। इसे सात टीमों में विभाजित किया गया है, जो ट्रांसपोर्ट नगर और प्रमुख मार्गों पर सतत निगरानी रखेंगी।
दो बसों के कटवाये गये चालान
सचिव सुनील सोडाणी ने बताया कि एसोसिएशन की टोलियों ने आज कई ट्रांसपोर्टरों और ट्रैवल संचालकों को पाबंद किया, जो अवैध बुकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो ट्रैवल्स एजेंसियों पर कार्रवाई की गई। माल से भरी गाडिय़ां पकड़ी गईं, जिनका डीटीओ की मौजूदगी में चालान करवाया गया और वाहन सीज किए गए। एसोसिएशन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
व्यापारियों से अपील
कोषाध्यक्ष केशव भुरानी ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपना माल ट्रैवल्स या वीडियो कोच से न भेजें, बल्कि ट्रांसपोर्ट एजेंसी के माध्यम से ही भिजवाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर माल के नुकसान या हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी व्यापारी की स्वयं की होगी।
सरकार और जनता का मिल रहा सहयोग
अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि एसोसिएशन कई वर्षों से अवैध लदान के खिलाफ संघर्षरत है और अब सरकार, प्रशासन तथा आमजन का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में सुनील सोडाणी, ज्ञानचंद तातेड़, दिलीप जैन, रतन मीणा, किशोर नानेचा, दीपक सोगानी, अरिहंत जैन, राहुल कटारिया, पिंटू सिंह, गोपाल शर्मा और सत्यवीर यादव सहित एसोसिएशन के सदस्य एवं कार्यकारिणी उपस्थित रहे।
