जयपुर के हिस्ट्रीशीटर ने भीलवाड़ा में तोड़ा टोल बैरियर और पुलिस नाकाबंदी, तलवार और कार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के हिस्ट्रीशीटर ने भीलवाड़ा में तोड़ा टोल बैरियर और पुलिस नाकाबंदी, तलवार और कार बरामद, आरोपी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जयपुर के मोखमपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में उत्पात मचाया। आरोपी ने कार की टक्कर मारकर पहले आरोली टोल का बैरियर और बाद में बीगोद पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तलवार व कार जब्त की।

नाकाबंदी तोड़ते हुए भागा आरोपी

बीगोद पुलिस के अनुसार, डीएसपी मांडलगढ़ को सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार आरोली टोल पर बिना पर्ची कटवाए बैरियर तोडक़र बीगोद की ओर जा रही है और उसमें अवैध हथियार हो सकते हैं। इस पर डीएसपी ने बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह को नाकाबंदी लगाने के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी ने थाने के बाहर नाकाबंदी लगाई, लेकिन कार चालक ने बेरिकेड्स को टक्कर मारकर तोड़ दिया और भागने लगा। सामने से पुलिस को आता देख आरोपी ने थाने के पास ही गली में कार घुमा दी, जहां रास्ता बंद था। पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया।

तलवार सहित गिरफ्तार, पहले से कई मामले दर्ज

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के 32 वर्षीय मोहनलाल जेवलिया बताया। तलाशी में कार से एक तलवार बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार व तलवार जब्त की। उस पर आम्र्स एक्ट और थ्री पीडीपी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।बीगोद पुलिस ने बताया कि मोहनलाल जेवलिया जयपुर ग्रामीण के मोखमपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से 23 प्रकरण दर्ज हैं।

Next Story