कार सीख रही बेटी से हुई बड़ी गलती, पिता और तीन बहनों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता अपनी 17 वर्षीय बेटी को कार चलाना सिखा रहे थे, लेकिन एक छोटी सी गलती ने पूरे परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। हादसे में पिता और उनकी तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पांच वर्षीय भतीजी गंभीर रूप से घायल है।

पिता और बेटियों की मौके पर मौत

यह दर्दनाक हादसा वणी-घुग्गुस मार्ग पर जन्नत हॉल के पास हुआ। मृतकों की पहचान रियाजुद्दीन रफ़ीउद्दीन शेख (52), मायरा रियाजुद्दीन शेख (17), जोया रियाजुद्दीन शेख (12) और अनिबा रियाजुद्दीन शेख (10) के रूप में हुई है।

हादसे में रियाजुद्दीन के भाई की बेटी, पांच वर्षीय इनाथा शारिख शेख गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, रियाजुद्दीन अपनी बड़ी बेटी मायरा को कार चलाना सिखा रहे थे। कार में पीछे की सीट पर उनकी दो छोटी बेटियां और भतीजी बैठी थीं। बताया जा रहा है कि मायरा तेज रफ्तार में कार चला रही थी और जन्नत हॉल के पास पहुंचते ही वाहन से नियंत्रण खो बैठी।

कार पहले सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराई और उछलकर विपरीत दिशा में जा पहुंची। उसी समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे को लेकर इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Next Story