डंपर ने बरपा कहर, बाइक सवार मां-बेटी और मामा की मौत

धौलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी और मामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार मनोज तोमर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो साल की बालिका भी शामिल है। हादसा धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के सामने हुआ। मृतक आगरा से मध्यप्रदेश के मुरैना जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, यूपी के आगरा जिले के गांव बिरेहरू से महिला समेत तीन जने बाइक से एमपी के मुरैना के गांव हाथी जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 स्थित मनियां थाने के सामने बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। बाइक व तीनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार महिला लाडो (28) पत्नी राजा निवासी कारई थाना रूपवास जिला भरतपुर और उसकी दो वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा मनोज तोमर (35) पुत्र जंडेल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने परिचालक को हिरासत में लिया

हादसे की सूचना मिलते ही मनियां थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर डंपर को हाइवे पर सूआ के पास पकड़ लिया। डंपर का परिचालक हिरासत में लिया गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों के शव जिला अस्पताल धौलपुर की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

Next Story