डोडा-चूरा तस्करी मामले में दो तस्कर गिरफ्तार, एस्कॉर्टकर्ता भी शामिल

भीलवाड़ा। थाना सदर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा की तस्करी में शामिल दोआरोपितों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 114 किलो 57 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया गया। मुख्य आरोपी गोपी रायका पर एसपी ने 5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। डोडा-चूरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन वर्ना कार की एस्कॉर्ट करने वाला राकेश पटेल भी गिरफ्तार किया गया।
सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई ने पुलिस टीम के साथ ग्राम पुरावतो के आकोला सरहद पर नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ से भरी वर्ना कार को रोकने का प्रयास किया। मौके पर दो आरोपी फरार हो गए थे। तकनीकी और मुखबीर की मदद से जांच के दौरान मुख्य आरोपी सांडगांव, जोजवा निवासी गोपी रायका पुत्र शंकर रायका को 30 अक्टूबर को, जबकि 5 नवंबर को वाहन की एस्कॉर्ट कर रहे पाली जिले के अटपड़ा निवासी राकेश पटेल पुत्र जोराराम सिरवी को भी गिरफ्तार किया गया।
गांजा की आपूर्ति करने वाला गिरफ्तार
थाना सदर ने हाल ही में सुभाषनगर थाना पुलिस द्वारा जब्त किये गये 12 किलेा 410 ग्राम गांजा तस्करी मामले में जांच करते हुये सदर थाना पुलिस ने गांजे की आपूर्तिकर्ता श्यामलाल माली को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5,000 रुपये का ईनाम घोषित था और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया।
