सरकार की रोक के बावजूद बजरी से भरे ट्रैक्टर दौड़ रहे बिगोद की सडक़ों पर, पुलिस प्रशासन मौन
भीलवाड़ा बीएचएन। सरकार द्वारा बजरी परिवहन पर सख्त रोक लगाए जाने के बावजूद बिगोद क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। दिन-रात बजरी से भरे ट्रैक्टर खुलेआम सडक़ों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिगोद कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रात के समय बजरी से भरे ट्रैक्टर धड़ल्ले से गुजरते हैं। कई बार इन ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार से दुर्घटनाएं भी होने से बची हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन वाहनों पर न तो नंबर प्लेट होती है और न ही पुलिस की कोई रोकटोक।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासनिक अमला जानबूझकर अंजान बना है। बजरी माफिया बिना किसी भय के लगातार अवैध खनन और परिवहन में लिप्त हैं। इससे न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि सडक़ों की हालत भी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अवैध बजरी परिवहन पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
