टेंपो-बाइक की टक्कर से युवक और करंट से किसान की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में घटित सडक़ हादसे में युवक और करंट से किसान की मौत हो गई।
मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मांडल निवासी कैलाशंच्रद गाडरी 36 गुरुवार सुबह खेत पर कृषि कार्य करने गया। जहां मोटर चलाते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। दोपहर दो बजे जब भाई बंशीलाल खेत पर पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। इसके बाद कैलाशचंद्र को मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
उधर, एक अन्य हादसा काछोला थाना इलाके में हुआ। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, धामनिया गांव के पास टेंपो-बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में सरसिया निवासी राजेंद्र 20 पुत्र नारायण मीणा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।
