हिस्ट्रीशीटर और साथी तलवार व चाकू के साथ गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर गौरी शंकर उर्फ गोरिया और उसके साथी अंकित खटीक को धारदार तलवार और चाकू के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, चोरी और अवैध हथियार रखने के प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में पहले से दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मीपुरा रोड पर मोटरसाइकिल पर दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर दो विशेष पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया। मोटरसाइकिल को रोकने पर दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी में मोटरसाइकिल चालक गौरी शंकर के कब्जे से तलवार और पीछे बैठे अंकित खटीक से स्टील का चाकू बरामद हुआ। दोनों ने किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उनके पास तलवार व चाकू रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इस पर उनके खिलाफ धारा 4/25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण संख्या 212/25 दर्ज की गई।
आरोपितों का आपराधिक रेकार्ड
खेल मोहल्ला, पुर निवासी गौरी शंकर उर्फ गोरिया 25 पुत्र गोपी गुर्जर पर पूर्व में पुर, प्रताप नगर व गंगरार थाने में सात प्रकरण दर्ज हैं।
इसी तरह चुंगीनाका पुर निवासी अंकित खटीक19 पुत्र देवचंद खटीक के खिलाफ पुर थाने में दो और प्रताप नगर में एक मामला दर्ज हैं।
इस पुलिस टीम ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया, एएसआई गोपाल लाल, दीवान पारसमल, चंद्रवीर सिंह, भारत सिंह, देवीलाल, मुकेश, आसीफ, राजवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, लोकेश ।
