दादा की हत्या का आरोपित पौता अदालत में पेश, दो दिन के रिमांड पर भेजा

भीलवाड़ा BHN. नागा का बाडिय़ा गांव में अपने दादा की कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार श्रवण बागरिया को शनिवार को अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। करेड़ा थाना पुलिस अब उससे वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और घटनास्थल की तस्दीक करवाएगी।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि मृतक मोहनलाल बागरिया (60) की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित श्रवण बागरिया पुत्र छीतर बागरिया निवासी नागा का बाडिय़ा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि 2 नवंबर की रात करीब नौ बजे आरोपी श्रवण अपनी मां हीरी बागरिया और पत्नी शारदा बागरिया के साथ हथियारों से लैस होकर अपने घर में आया।
कुल्हाड़ी से किया हमला, मौके पर हुई मौत
रिपोर्ट के अनुसार, तीनों के पास कुल्हाड़ी, लाठियां और मिर्ची पाउडर था। उन्होंने घर में मौजूद प्रेम बागरिया पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए मोहनलाल पर श्रवण और उसके परिजनों ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हत्या के बाद फरार हुआ था आरोपी
वारदात के बाद आरोपी श्रवण गांव से फरार हो गया था। पुलिस ने लगातार दबिश देकर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई, जिसके बाद न्यायालय ने दो दिन का रिमांड मंजूर किया।
पुलिस करेगी हथियार की बरामदगी और पूछताछ
थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की बरामदगी, वारदात की पुनर्निर्माण और अन्य साक्ष्यों की पुष्टि करेगी। साथ ही आरोपी से यह भी पूछा जाएगा कि वारदात की योजना कैसे बनाई गई और इसमें अन्य परिजनों की भूमिका क्या रही।
