काछोला पुलिस की बनास नदी में दबिश, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की काछोला थाना पुलिस ने नदी में दबिश देकर बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ ही एक जेसीबी जब्त की है।

दीवान रामेश्वर लाल सोनी ने रविवार को पुलिस जाब्ते के साथ चैनपुरा क्षेत्र स्थित बनास नदी में रविवार को दबिश दी। मौके पर बजरी दोहन किया जा रहा था। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भाग छूटे। पुलिस ने मौके से बजरी भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय बजरी माफियाओं में खलबली मच गई।

Next Story