नासिक-अजमेर हाईवे पर भीलवाड़ा आ रही स्लीपर ट्रोले से टकराई, कोटडी की तीन वर्षीय बालिका की मौत, तीन घायल

दुर्घटना का आई जनरेट ट्रेड फोटो
भीलवाड़ा हलचल।
रविवार देर रात नासिक से अजमेर की ओर आ रही एक स्लीपर बस सांगवी (महाराष्ट्र) टोल नाके के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। ट्रोले से टकराने भीलवाड़ा जिले की एक तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि बस चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थित प्रतिनिधि छगनलाल ने बताया कि सिमरा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस रविवार रात नासिक से रवाना होकर अजमेर की ओर आ रही थी। बस सांगवी के पास ट्रोले से टकरा गई।हादसे में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के गोगास ग्राम निवासी कृष्ण शर्मा की तीन वर्षीय पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बस चालक मुकेश प्रकाश गुर्जर, प्रकाश सहित तीन अन्य यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत धूलिया जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मृत बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद भीलवाड़ा के गोगास गांव में शोक की लहर छा गई है।
