बड़ा हादसा टला:: बेकाबू स्कॉर्पियो खारी नदी में गिरी, सवारों की जान बाल-बाल बची

भीलवाड़ा BHN.जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर खारी नदी की रपट से नीचे गिर गई।
रपट पार करते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश नंबर की थी और रपट पार करते समय उसका बैलेंस बिगड़ गया। अचानक मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सीधा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
राहत एवं बचाव कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत क्रेन को बुलाकर स्कॉर्पियो को नदी से बाहर निकलवाया। राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार 2 से 3 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिस का बयान
गुलाबपुरा थाना पुलिस के अनुसार, “हादसा तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ। सभी सवार सुरक्षित हैं और वाहन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।”
