नाबालिग से रेप, पुलिस ने दर्ज किया केस, डीएसपी करेंगे जांच

X
By - bhilwara halchal |11 Nov 2025 8:46 PM IST
भीलवाड़ा । एक नाबालिग लडक़ी से रेप का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर मांडलगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि राहुल नामक युवक पर रेप के आरोप लगे हैं। पीडि़ता 16-17 साल की नाबालिग है। उसे एक-दो साल से राहुल नामक युवक परेशान कर रहा था। आरोपित ने नाबालिग को होटल व अन्य स्थानों पर ले जाकर रेप किया। साथ ही उसे घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी। आरोप है कि राहुल, नाबालिग लडक़ी को सात दिन पहले भी ले गया और रेप किया। आरोप है कि राहुल ने पीडि़ता के फोटो- वीडियो बना लिये और वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी कर रहे हैं।
Next Story
