भोपाल में डिप्टी कलेक्टर के घर लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और घड़ियां गायब

भोपाल। चार इमली स्थित सरकारी आवास ई-8/11 में रहने वाली डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वामनकर के घर से चोर लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी की इस वारदात में करीब छह तोले सोना, चांदी की पायजेब, दो महंगी घड़ियां और अन्य कीमती वस्तुएं चोरी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, अलका सिंह 3 नवंबर को अपने पति मिथलेश वामनकर का इलाज कराने के लिए परिवार सहित केरल गई थीं। 9 नवंबर को जब वे लौटकर घर पहुंचीं तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारियों से सारे जेवरात और सामान गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही हबीबगंज पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लेकिन अब तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण जांच में दिक्कत आ रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
