दिल्ली ब्लास्ट केस: शाहीन ने ही भाई को आतंकी गतिविधियों की राह पर धकेला

दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद उर्फ डॉ. शाहीन सईद से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

शाहीन ने ही भाई को आतंकी गतिविधियों की राह पर धकेला

ATS के सूत्रों की माने तो डॉक्टर शाहीन ने ही अपने छोटे भाई डॉ. परवेज अंसारी को कट्टरपंथ और आतंकी गतिविधियों की राह पर धकेला। शाहीन ने परवेज का ब्रेनवॉश कर उसे आतंकी संगठनों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।

धीरे-धीरे कट्टरपंथ की ओर बढ़ता गया परवेज

बताया जा रहा है कि डॉ. परवेज अंसारी शुरू से ही होशियार छात्र रहा है। हाईस्कूल से लेकर MBBS तक उसने हर परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन हासिल किया, लेकिन बड़ी बहन शाहीन के प्रभाव में आने के बाद उसका झुकाव धीरे-धीरे कट्टरपंथ की ओर बढ़ता गया। इसी के चलते वह पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के संपर्क में आया और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने लगा।

डॉ. अदील की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कॉलेज से दिया इस्तीफा

सहारनपुर से डॉ. अदील अहमद राठर की गिरफ्तारी के बाद परवेज को आशंका हुई कि अब उसकी गिरफ्तारी भी कभी भी हो सकती है। इसी डर से उसने लखनऊ के इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा दे दिया।

संबंधित खबरें

delhi blast dr shaheen collecting explosives for two years planned bombings across entire country

2 सालों से विस्फोटक जुटा रही थी डॉ. शाहीन; सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में धमाकों का प्लान! कई बड़े खुलासे

raja bhaiya mla from kunda constituency in pratapgarh given big statement regarding delhi blasts

दिल्ली ब्लास्ट पर राजा भैया की दहाड़, बोले- बंटोगे तो कटोगे

डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी हलचल, पिता बोले डेढ़ साल से संपर्क में नहीं थी बेटी (फोटो सोर्स : News Whatsapp Group )

Delhi Blast: डॉ. शाहीन केस में नया खुलासा; डेढ़ साल से गायब, एटीएस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

delhi blast up connection dr shaheen kanpur nia ats raids lucknow amroha

दिल्ली ब्लास्ट में 2 को उठाया, डॉ. परवेज के घर से 3 की-पैड फोन बरामद, जानें शाहीन के आतंकी कनेक्शन

Delhi Blast बड़ा खुलासा : डॉक्टर शाहीन खड़ी करने वाली थी महिला आतंकियों की फौज, भाई डॉ. परवेज भी करता था सहयोग!

डॉक्टर शाहीन शाहिद की फाइल फोटो (फोटो सोर्स- 'X' कानपुर)

कानपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर शाहीन को किया गया था बर्खास्त, कन्नौज से भी संपर्क

saharanpur

Delhi Blast के बाद सहारनपुर में डॉक्टर आदिल के करीबियों से पूछताछ

300 kg rdx recovered from doctor room in faridabad suspecting links to terrorists ak 56 rifle also found saharanpur

सहारनपुर से गिरफ्तार डॉक्टर के फरीदाबाद वाले घर से 360 किलो विस्फोटक मिला; AK-56 और कारतूस भी बरामद; आतंकियों से कनेक्शन?

धीरेंद्र शास्त्री की अचानक तबीयत बिगड़ी, सड़क पर लेट गए, डॉक्टर आए और बोले…

Saharanpur News

UP News : सहारनपुर के दो भाईयों ने सिरप की तस्करी करके जुटाई 200 करोड़ की संपत्ति! अब STF…

बहन के डॉक्टर बनने से प्रेरित होकर चुनी मेडिकल की राह

इंटीग्रल कॉलेज और ATS सूत्रों के अनुसार, डॉ. परवेज पर उसकी बहन डॉ. शाहीन की बातों का गहरा असर था। लखनऊ में 24 दिसंबर 1984 को जन्मे परवेज ने बड़ी बहन के डॉक्टर बनने से प्रेरित होकर खुद भी मेडिकल की राह चुनी। परवेज ने 2011 में एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी से MBBS और 2015 में आगरा की BR अंबेडकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज से इंटरनल मेडिसिन में MD की डिग्री हासिल की। इसके बाद 2015-16 में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज और 2016-17 में सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में कार्य किया।

2018 से 2020 तक निजी क्लिनिक चलाया

सूत्रों के मुताबिक, 2018 से 2020 तक उसने खुद का क्लिनिक चलाया और 2021 में इंटीग्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हुआ। डॉ. अदील अहमद राठर की गिरफ्तारी के बाद डॉ. परवेज अंसारी घबरा गया था। उसे अंदेशा हो गया था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस जल्द ही फरीदाबाद में उसकी बड़ी बहन डॉ. शाहीन, डॉ. मुजाम्मिल और उस तक भी पहुंच जाएगी। इसी डर में उसने जल्दबाजी में ईमेल के जरिए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इस्तीफा भेज दिया। अब सवाल उठ रहा है कि अगर परवेज फरार ही होना चाहता था, तो फिर उसने इस्तीफा देने की औपचारिकता क्यों की? ATS सूत्रों के अनुसार, इसके पीछे दो मुख्य वजहें थीं-

वह नहीं चाहता था कि उसके लापता या फरार होने के बाद यूनिवर्सिटी बार-बार उससे संपर्क करने की कोशिश करे या उस पर दबाव बनाए।

डॉ. परवेज लंबे समय से इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ था। इसलिए वह नहीं चाहता था कि उसके फरार होने से संस्था की प्रतिष्ठा पर कोई आंच आए या यूनिवर्सिटी का नाम विवादों में घसीटा जाए।

Next Story