सांड से टकराकर पलटी अल्टो कार, एक की मौत, तीन घायल

सांड से टकराकर पलटी अल्टो कार, एक की मौत, तीन घायल
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के फुलिया कला थाना इलाके में गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार कार अचानक सामने आए सांड से टकराकर पलट गई। हादसे में कर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें शाहपुरा अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को फूली अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।

फुलिया कला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कनेछन गांव और फुलिया कला पुलिस स्टेशन के बीच गुरुवार की रात करीब 8:15 बजे एक तेज रफ़्तार ऑटो कार के सामने अचानक काले रंग का सांड आ गया। इसके चलते सांड से कार टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार टोंक जिले के टोडा रायसिंह निवासी अशरफ पुत्र अलीम कुरैशी, समीर पुत्र सलीम कुरैशी, साहिल पु राशिद कुरैशी व शाहरुख पुत्र मोहम्मद दीन बिसायती निवासी फुलिया कला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अशरफ कुरेशी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शेष तीन घायलों को

फूलियाकलां अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि इस घटना में सांड की भी मौत हो गई। वही कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आज से की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी लेते हुए कार को डिटेन किया है।

Next Story