तीन साल पहले विवाह के बंधन में बंधी विवाहिता की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। तीन साल पहले विवाह के बंधन में बंधी विवाहिता की ससुराल में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। मृतका नव विवाहिता होने से पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक फूलचंद ने बताया कि जौगणियां माता निवासी शांतिलाल वैष्णव की 24 वर्षीया बेटी विद्या की ससुराल उंदरों का खेड़ा में रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे बिजौलियां अस्पताल ले गये, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही विद्या ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना था कि विद्या की अचानक बीपी लो हो गई। उसे पेट दर्द भी हुआ। इसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया था। उधर, शव को मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां ससुराल व पीहर पक्ष मौजूद था। भाई ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस ने बताया कि विद्या की शादी तीन साल पहले विनोद वैष्णव के साथ हुई थी। विद्या की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
