जैश-ए-मोहम्मद फिर रच रहा पुलवामा जैसा षड्यंत्र: राजास्थान सहित कई राज्यों पर हमले का खतरा; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया आतंकी नेटवर्क

राजास्थान सहित कई राज्यों पर हमले का खतरा; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया आतंकी नेटवर्क
X



श्रीनगर।

ऑपरेशन सिंदूर में नेटवर्क के बिखरने और परिवार के कई सदस्यों के मारे जाने से हताश आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले को अंजाम देने की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि आतंकी संगठन वाहन बम के साथ आत्मघाती हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा है। निशाने पर सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात भी हैं।

जम्मू-कश्मीर सरकार को भेजा गया हाई-अलर्ट

खुफिया एजेंसियों ने इस साजिश को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार को आधिकारिक अलर्ट भेजा है।

अलर्ट के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है तथा सभी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

पुलवामा जैसी वारदात दोहराने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार जैश एक बार फिर दक्षिण कश्मीर में वाहन बम के साथ आत्मघाती आतंकी भेज सकता है, ठीक उसी तरह जैसे

14 फरवरी 2019 को पुलवामा के लेथपोरा में CRPF काफिले पर हमला किया गया था।

सूत्रों का दावा है कि इस नई साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का पूरा समर्थन शामिल है।

जम्मू-कश्मीर में चौकसी बढ़ाई गई

हाईवे और प्रमुख सड़कों पर वाहनों की सख्त जांच

सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा गश्त तेज

पिछले महीनों में चोरी हुए वाहनों का डेटा बेस तैयार

संदिग्ध मूवमेंट पर रियल-टाइम निगरानी

कटड़ा और वैष्णो देवी भवन में अलर्ट लेवल हाई

दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया आत्मघाती हमले के बाद

माता वैष्णो देवी भवन से लेकर कटड़ा तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

हर वाहन की गहन जांच हो रही है और

मुख्य बस अड्डा

काउंटर नंबर-2

अंतरराज्यीय बस अड्डा

पंजीकरण केंद्र

तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

---

यदि चाहें तो मैं इस खबर का शॉर्ट वर्ज़न, SEO फ्रेंडली हेडलाइन, पुश नोटिफिकेशन टेक्स्ट, या ऐप होमपेज के लिए छोटा सार भी तैयार कर दूं।

Tags

Next Story