जिला अस्पताल में चोरी की वारदात पर लगा ब्रेक: होमगार्ड ने संदिग्धों को दबोचा, भीड़ ने की पिटाई, दोनों पुलिस के सुपुर्द

होमगार्ड ने संदिग्धों को दबोचा, भीड़ ने की पिटाई, दोनों पुलिस के सुपुर्द
X

भीलवाड़ा पुनीत। जिला अस्पताल में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच बुधवार को एक बुजुर्ग का मोबाइल चोरी होने की वारदात सामने आई। लेकिन इस बार उचक्के ज्यादा देर तक बच नहीं पाए। होमगार्ड की सतर्कता और मौके पर मौजूद लोगों की जागरूकता से दोनों संदिग्धों को रंगे हाथों पकड़ा गया। वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है।

चोरी की बढ़ती घटनाओं से मरीज परेशान

जिला अस्पताल में जेबकतरों और चोरों की करतूतें लगातार बढ़ रही हैं। कभी जेबतराशी, कभी मोबाइल तो कभी वाहन चोरी,मरीजों और उनके परिजनों के लिए अस्पताल परिसर असुरक्षित सा होता जा रहा है।

बुजुर्ग का मोबाइल जेब से गायब

बबराणा निवासी बुजुर्ग कैलाश उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। वे 13 नंबर कमरे के बाहर पर्ची पर नंबर डलवाने के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान किसी उचक्के ने उनकी जेब से मोबाइल पार कर लिया। उन्हें इसकी भनक तब लगी, जब दवा लेने पहुंचे और मोबाइल जेब में नहीं मिला। दूसरे व्यक्ति के फोन से कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बुजुर्ग तुरंत इसकी तलाश में लग गए।

होमगार्ड की सतर्कता से पकड़े गए संदिग्ध

इसी दौरान अस्पताल में तैनात होमगार्डकर्मी की नजर दो युवकों पर पड़ी, जो संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। उसने दोनों को रोका और पूछताछ शुरू की। तभी कैलाश भी वहां पहुंच गए। दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनकी जेब से दो मोबाइल मिले, जिनमें से एक कैलाश का था।

भीड़ का गुस्सा फूटा

होमगार्ड ने मोबाइल की तस्दीक करने के बाद कैलाश को उसका फोन वापस सौंपा। जैसे ही चोरी की पुष्टि हुई, वहां मौजूद भीड़ भडक़ गई और दोनों संदिग्धों की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस के सुपुर्द, पूछताछ जारी

इसके बाद होमगार्ड ने दोनों युवकों को भीमगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्या ये किसी संगठित गैंग का हिस्सा हैं और अस्पताल में हो रही अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हैं या नहीं।

अस्पताल परिसर में सुरक्षा पर उठे सवाल

लगातार चोरी की वारदातों ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और परिजनों का कहना है कि अस्पताल में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

Next Story