सोशल मीडिया गैंग बनाने वालों पर नकेल-: शाखा गैंग चलाने वाला महेन्द्र गिरफ्तार

शाखा गैंग चलाने वाला महेन्द्र गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सोशल मीडिया पर आपराधिक छवि बनाकर गैंग तैयार करने की कोशिशें अब पुलिस की पकड़ में आ रही हैं। इसी के तहत शक्करगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन आपराधिक पोस्ट डालकर अपनी पहचान एक लोकल गैंग के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा था।

अभियान के तहत हुई विशेष कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर आपराधिक गैंग बनाने और सोशल मीडिया पर आपराधिक पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार आर्य और वृताधिकारी जहाजपुर नरेंद्र कुमार पारीक के सुपरविजन में थाना शक्करगढ़ के थानाधिकारी पुरणमल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

शाखा गैंग का संचालन, पोस्ट वायरल

19 नवंबर को पुलिस ने सर्कल क्षेत्र से महेन्द्र कुमार उर्फ शाखा को हिरासत में लिया। आरोपी लंबे समय से शाखा गैंग नाम से लोकल गैंग बना रहा था और सोशल मीडिया पर आपराधिक पोस्ट डालकर खुद को गैंग लीडर की छवि दे रहा था। पूछताछ में शांति भंग की आशंका पाए जाने पर आरोपित नाथूण निवासी महेन्द्र कुमार उर्फ शाखा 31 पुत्र लटूर सिंह मीणा को बीएनएसएस की धारा 126 और 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस मुस्तैद, होगी सख्त कार्रवाई

शक्करगढ़ पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में भी सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियों, गैंग बनाने, धमकी भरे पोस्ट, या कानून-विरुद्ध प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस साइबर निगरानी और स्थानीय सूचना तंत्र को और मजबूत कर रही है।

Next Story