आसीन्द में बेखौफ चोर-बेपरवाह पुलिस-: एक दर्जन से ज्यादा कुओं से पानी की मोटरें व विद्युत उपकरण चोरी, डीएसपी से लगाई गुहार, एसएचओ पर मिलीभगत का आरोप

भीलवाड़ा बीएचएन। मारवों का खेड़ा और आसपास के गांवों के खेतों में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों में चिंता और नाराजगी बढ़ा दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस थाना आसीन्द ने उनके लिखित शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की है, जिससे चोरी करने वाले अपराधी खुला घूम रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के 15 कुओं से मोटरें, केबल सहित अन्य विद्युत उपकरण चोरी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने एक युवक पर संदेह जताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर उक्त युवक से मिली भगत का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने डीएसपी को शिकायत दी।
चोरी की वारदातों का सिलसिला
ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि 06नवंबर 2025 की मध्य रात्रि में चोरों ने मारवों का खेड़ा निवासी परिवादी नारायण पुत्र हीरा गुर्जर खातेदारी के खेत में लगे ट्युबवेल की मोटर, पानी के मीटर, केबल और 500 फीट रस्सा चोरी कर लिया। इसके बाद आस-पड़ोस के खेतों में भी समान उपकरण चोरी होने लगे। चोरी का शिकार हुए किसानों में शांति लाल, श्रवण, देवा, आलमदीन, नन्दा, दल्ला, बालु, रामलाल, भागु, डालबन्द, नारायण, बंशी लाल, दलपत सिंह, मोहन और जमना सिंह शामिल हैं।
पुलिस पर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि 10 नवंबर-2025 को सभी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन आज तक किसी भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
ताज़ा घटनाक्रम
20- नवंबर 2025 की मध्य रात्रि को विक्रम भील को उसके घर के पीछे बाड़े में केबल जलाते हुए पाया गया। गांव वालों के पूछताछ करने पर उसने तलवार दिखाकर लोगों को धमकाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विक्रम को हिरासत में लिया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने मिलीभगत के कारण मुकदमा अब तक दर्ज नहीं किया गया।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि विक्रम भील और अन्य चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधियों को खुलेआम फैलने से रोका जा सके।
