सहायक वनपाल से मारपीट का आरोपित गिरफ्तार, एक अन्य मामले में पिता-दो पुत्र गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की सूचना पर पहुंचे सहायक वनपाल से मारपीट के मामले में शाहपुरा पुलिस ने एक, जबकि मारपीट व पोक्सो एक्ट के एक मामले में पिता व दो-पुत्रों को जहाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर को बोरड़ा बावरियान क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की सूचना मिलने पर सहायक वनपाल आबिद खां मौके पर पहुंचे, जहां उनके साथ मारपीट कर दी गई। साथ ही उन्हें कर्तव्य से रोका गया। इस संबंध में शाहपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया था। जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने निम्बाहेड़ा कलां के बाबू मोहम्मद 41 पुत्र अहमदखां पठान को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह जहाजपुर पुलिस ने किशन खाती, इसके बेटे रमेश व भैंरूलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि खेत में बुवाई करने को लेकर इन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। इस दौरान पीडि़त की नाबालिग बेटियां बीच-बचाव में आई तो उनके साथ भी मारपीट व अभद्रता की। पुलिस ने इस घटना को लेकर मारपीट व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
