महिला का अश्लील फोटो वायरल करने वाला आनंद गिरफ्तार

महिला का अश्लील फोटो वायरल करने वाला आनंद गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपित युवक को गंगापुर पुलिस ने गुजरात से दबोचने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

गंगापुर पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने थाने में उत्तरप्रदेश के बलिया हाल सूरत निवासी आनंदकुमार पुत्र रामनाथ यादव के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट में आनंद कुमार पर परिवादी की पत्नी के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने व मोबाइल के जरिये महिला का पीछा करने के आरोप लगे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। आरोपित की लोकेशन ट्रेस करने पर उसके सूरत में होने का पता चला। इसके बाद पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई, जो आरोपित को डिटेन कर यहां ले आई। तफ्तीश के बाद आरोपित आनंद को जांच अधिकारी ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Next Story