श्री विहार कॉलोनी में दो घरों पर चोरों ने बोला धावा, नकदी व जेवरात चुरा ले गये, दहशत

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली इलाके में स्थित श्रीविहार कॉलोनी के दो मकानों पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर इन मकानों से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गये। वारदात से लोगों में दहशत है।
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, श्रीविहार कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्रपाल सिंह पुत्र गोपालसिंह चुंडावत के सूने मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया औार सार-संभाल की। इस दौरान घर में रखे 70 हजार रुपये नकद, सोने की नथ, चेन, झेला और दो मंगलसूत्र आदि चुरा लिये। इन चोरों ने पड़ौस में ही स्थित हिम्मत चतुर्वेदी के घर से एक सीसी टीवी कैमरा और चांदी का कड़ा आदि पर हाथ साफ कर लिया। वारदात का पता चलने पर कोतवाली थाने को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। चुंडावत की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
