बसों की नंबर प्लेट बदलते वीडियो वायरल होने पर दो बसों को किया जब्त, जांच में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा की दो निजी बसों की नंबर प्लेट बदलने का वीडियो वायरल होने के बाद मुखबिर सूचना पर यातायात पुलिस ने दो बसों को जब्त कर लिया। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी यातायात शाखा पहुंच कर मामले की जानकारी और बसों की जांच की।
यातायात शाखा प्रभारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रैवल कंपनी की बसों की नंबर प्लेट को बदलते हुये का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बताया गया कि एक बस के नंबर का इस्तेमाल दूसरी बस पर किया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर यातायात पुलिस सकते में आई और मुखबिर सूचना पर उक्त बसों को जब्त कर लिया। इसके बाद बस संचालक से कागजात मंगवाये गये। बताया गया है कि एक बस के कागजात कंप्लीट और दूसरी के अनकंप्लीट थे। इन बसों को पुलिस लाइन में खड़ा करवा दिया गया। इस बीच, परिवहन विभाग की टीम ने भी बसों के इंजिन चैसिस नंबरों का मिलान कर दस्तावेजों की जांच की।
