ट्रैक्टर ने तोड़ी न्यायाधीश के मकान की दीवार, एक घायल

X
By - bhilwara halchal |26 Nov 2025 1:45 PM IST
भीलवाड़ा। प्रहलाद तेली। शहर के व्यस्त अजमेर तिराहा क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रैक्टर ने न्यायाधीश के सरकारी आवास की दीवार तोड़ दी। हादसे में पंडेर थाना क्षेत्र के भरणी गांव निवासी राकेश पुत्र गोपाल कीर घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर अचानक दीवार से टकरा गया, जिससे दीवार गिर गई। घटना के समय राकेश वहां मौजूद था और टक्कर लगने से घायल हो गया। सुभाषनगर पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना के संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
Next Story
