कमला पसंद मालिक की बहू का सुसाइड: तनाव में थीं दीप्ति, सुसाइड नोट में लिखा– प्यार और भरोसा नहीं तो रिश्ता क्यों?

नई दिल्ली। देशभर में पान मसाला के बड़े ब्रांड कमला पसंद और राजश्री ग्रुप के मालिक कमल किशोर चौरसिया के परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उनकी बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित पारिवारिक बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया है।

तनाव में थीं दीप्ति

सुसाइड नोट ने साफ किया दर्द

पुलिस की शुरुआती जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें दीप्ति ने लिखा है-अगर किसी रिश्ते में प्यार और विश्वास नहीं है, तो फिर रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है?

सुसाइड नोट में उन्होंने किसी को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन उनकी बातों से साफ है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं।

परिवार में आरोप–ससुराल वालों ने उकसाया

दीप्ति के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और आरोपों की पुष्टि होना बाकी है।

पति की दूसरी शादी पर बढ़ी चर्चाएं

दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का 14 साल का बेटा है।

घटना के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं कि हरप्रीत ने दूसरी शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि दूसरी शादी एक दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री से हुई, जिससे दीप्ति और हरप्रीत के रिश्तों में कई सालों से तनाव चल रहा था। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है।

कानपुर की गुमटी से अरबों का साम्राज्य

कमला पसंद ब्रांड की शुरुआत करीब पांच दशक पहले कानपुर के फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी गुमटी से हुई थी। कमलाकांत चौरसिया ने वहीं से गुटखा बेचना शुरू किया था।

1973 में कंपनी रजिस्टर्ड हुई और देखते ही देखते अरबों रुपये के टर्नओवर वाले विशाल कारोबारी साम्राज्य में बदल गई। अब यह ग्रुप पान मसाला के साथ लोहा और कई अन्य क्षेत्रों में भी कारोबार कर रहा है।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर पूरे मामले की सघन जांच कर रही है। इस हाई प्रोफाइल केस ने बिजनेस जगत और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है।

Next Story