स्कूल में कुल्हाड़ी लहराकर शिक्षकों को धमकाने वाली महिला गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट ने किया पाबंद

स्कूल में कुल्हाड़ी लहराकर शिक्षकों को धमकाने वाली महिला गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट ने किया पाबंद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरनी खुर्द में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला कुल्हाड़ी लेकर स्कूल पहुंची और शिक्षकों को डराने-धमकाने लगी। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर संबंधित मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां उसे पाबंद कर दिया गया।

शक्करगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक दिनेश पारीक ने बताया कि शिक्षकों व ग्रामीणों ने शिकायत दी कि माना देवी मीणा नामक महिला विद्यालय की जमीन पर अपना हक जताते हुए स्कूल पहुंची। महिला ने शिक्षकों से गाली-गलौच की और कहा कि विद्यालय भवन उसकी जमीन पर बना हुआ है, इसलिए वह बच्चों को यहां पढ़ने नहीं देगी।

महिला ने कुल्हाड़ी दिखाकर शिक्षकों को काट देने की धमकी भी दी और बच्चों को डराया। साथ ही शिक्षकों के खिलाफ थाने में केस करने की चेतावनी दी।

शिक्षकों और ग्रामीणों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने माना देवी को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। उसे पाबंद कर दिया।

Next Story