अफगानी शरणार्थी रहमानुल्लाह ने की व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी: तीन घायल, ट्रंप ने कहा—'यह आतंकवाद का कृत्य',

तीन घायल, ट्रंप ने कहा—यह आतंकवाद का कृत्य,
X

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आवास व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर बुधवार दोपहर स्थानीय समयानुसार 2:30 बजे गोलीबारी की बड़ी घटना हुई। इस फायरिंग में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो नेशनल गार्ड्स भी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे आतंकी हमला बताया है।




ट्रंप बोले—यह 'आतंकवाद का कृत्य'

व्हाइट हाउस के निकट नेशनल गार्ड पर हुए हमले के बाद ट्रंप ने कहा कि यह हमला “आतंकवाद का कृत्य” है। घटना के तुरंत बाद उन्होंने 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड्स को शहर में तैनात करने के आदेश दिए।

ट्रंप ने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के शासनकाल में अफगानिस्तान से अमेरिका में घुसे हर संदिग्ध प्रवासी की दोबारा जांच की जाएगी।

उन्होंने दावा किया कि DHS को पूरा भरोसा है कि गोलीबारी का आरोपी 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका में प्रवेश कर चुका था।

कौन है रहमानुल्लाह लकनवाल?



अमेरिकी मीडिया के अनुसार हमलावर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक:

लकनवाल अफगानिस्तान से आया एक प्रवासी है।वह ऑपरेशन एलाइज वेलकम के तहत अमेरिका में दाखिल हुआ था।उसे वाशिंगटन के बेलिंगहैम में बसाया गया था और वह वहीं रह रहा था।

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने बताया कि लकनवाल ने फर्रागुट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास पहले घात लगाकर इंतजार किया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी।

उसने एक महिला गार्ड को पहले सीने में, फिर सिर में गोली मारी। इसके बाद उसने एक अन्य गार्ड पर भी फायर किया। पास में मौजूद तीसरे गार्ड ने दौड़कर आरोपी को दबोच लिया।

घटनास्थल पर गश्त कर रहे थे गार्ड



अधिकारियों के अनुसार गोलीबारी के समय दोनों नेशनल गार्ड के जवान सड़क पर नियमित गश्त कर रहे थे।

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मकसद अब तक साफ नहीं

FBI डायरेक्टर काश पटेल और वॉशिंगटन की मेयर म्यूरिल बाउजर ने बताया कि:दोनों घायल गार्डों की स्थिति गंभीर हैआरोपी ने गार्ड्स को निशाना बनाकर फायरिंग की

ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी

डोनल्ड ट्रंप घटना के समय थैंक्सगिविंग के लिए फ्लोरिडा में थे।

उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान देते हुए चेतावनी दी कि “जिस जानवर ने गार्डों पर हमला किया है, उसे इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

Next Story