स्कूल में आठवीं के छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई

रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत डोंगरे नगर स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार सुबह एक गंभीर घटना हुई। आठवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह घटना करीब सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्र कक्षा के अंदर रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहा था। इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने उसके पिता को स्कूल बुलाया। बताया जा रहा है कि पिता के आने और बात होने से पहले ही छात्र ने अचानक स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने का कदम उठा लिया।
घटना के बाद की स्थिति छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को 80 फीट रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी एमआरआई और अन्य जांचें की जा रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम आर्ची हरित, तहसीलदार पिंकी साठे और थाना प्रभारी सत्येंद्र घनघोरिया अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी देखा जा रहा है कि स्कूल में निगरानी और सुरक्षा के दौरान कोई चूक तो नहीं हुई। फिलहाल छात्र उपचाररत है और पुलिस सभी पहलुओं की पुष्टि कर रही है।
