बराणा में पूजा टाइमिंग को लेकर विवाद- पुजारियों के दो पक्षों के पांच लोग गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना क्षेत्र के बराणा गांव में खाकुल देव जी महाराज के प्राचीन मंदिर पर पूजा-अर्चना की टाइमिंग को लेकर पुजारियों के दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मंदिर परिसर में कहासुनी और हंगामे तक पहुंच गया, जिसके बाद शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी आसींद, ओमप्रकाश ने बताया कि खाकुल देवजी मंदिर पिछले तीन महीने से रिसीवरी में है। इस मंदिर में शुक्रवार को तीन टाइम, सुबह, दोपहर और शाम को पूजा होती है। सुबह की पूजा श्रवण बलाई, जबकि दोपहर और शाम की पूजा रामप्रसाद वैष्णव करते हैं। पूजा को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। शुक्रवार सुबह विवाद की सूचना पर आसींद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के साथ समझाइश का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके चलते पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इनमें गौतम पुत्र राधेश्याम वैष्णव, रामप्रसाद पुत्र गोरधनदास वैष्णव, रतन पुत्र रामप्रसाद वैष्णव, श्रवण पुत्र हरलाल बलाई व विष्णु पुत्र श्रवण बलाई शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
