टाइल्स से भरा ट्रक गायब करवाया: खलासी गिरफ्तार, चालक अब तक फरार

गुजरात से गुवाहाटी जा रहे ट्रक को भीलवाड़ा में गायब करने की साजिश; पुलिस ने एक साल पुराने मामले में की बड़ी कार्रवाई
भीलवाड़ा बीएचएन। गुजरात के मोरबी से गुवाहाटी के लिए टाइल्स लेकर निकले एक ट्रक को चालक और खलासी ने मिलकर गायब कर दिया था। करीब एक साल पुराने इस मामले में पुर थाना पुलिस ने गोगुंदा, इसवाल निवासी खलासी कैलाशचंद्र पुत्र दलीचंद रैगर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ट्रक चालक अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुर थाने के एएसआई जमना लाल ने बताया कि मावली क्षेत्र के चंद्रप्रकाश के ट्रक में पिछले वर्ष नवंबर में मोरबी से टाइल्स लोड की गई थीं। ट्रक को चलाने की जिम्मेदारी सलूंबर के गीगला निवासी शंकर नागदा को और खलासी की जिम्मेदारी कैलाशचंद्र को दी गई थी।
भीलवाड़ा पहुंचने के बाद दोनों ने ट्रक को गायब करने की योजना के तहत सबसे पहले ट्रक का जीपीएस निकाल दिया, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। इसके बाद टाइल्स को एक होटल में उतार दिया गया। योजना के अनुसार, चालक खलासी को छोडक़र ट्रक लेकर फरार हो गया। इस बीच दोनों ने ट्रक मालिक को झूठी कहानी बनाकर बताया कि ट्रक लूट लिया गया है।
पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच की तो यह मामला लूट नहीं बल्कि चालक-खलासी की सोची-समझी साजिश निकला। जांच में मिली जानकारी व सबूतों के आधार पर पुलिस ने खलासी कैलाशचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब फरार चालक और गायब ट्रक के सुराग जुटाने में लगी है।
