संसद का शीतकालीन सत्र शुरू: धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, पीएम बोले—‘यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होती है’ राज्यसभा में पीएम मोदी कर रहे संबोधित

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू: धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, पीएम बोले—‘यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होती है’ राज्यसभा में पीएम मोदी कर रहे संबोधित
X



नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष की अहम बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई, जिसमें कई मुद्दों पर रणनीति पर चर्चा हुई। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। रविवार को बुलाए गए सर्वदलीय बैठक में भी सदन में सकारात्मक और सार्थक चर्चा पर सहमति बनी थी।

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू, धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत अभिनेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनके योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया।

जेपी नड्डा पहुंचे संसद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने संसद पहुंचे।

पीएम मोदी बोले—विपक्ष मुद्दे उठाए, ड्रामा करने वालों को बाहर बहुत जगह

सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र देश के हित में सार्थक निर्णयों पर केंद्रित होना चाहिए।

उन्होंने कहा—

“यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होती है। ड्रामा करने के लिए जगह बहुत है, जिसे करना है वो बाहर करे।”

साथ ही उन्होंने विपक्ष से रचनात्मक भूमिका निभाने और मजबूत मुद्दे उठाने की अपील की।

कांग्रेस का एडजर्नमेंट मोशन नोटिस

कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर हमला बोला है।

कांग्रेस MP केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में एडजर्नमेंट मोशन नोटिस देकर आरोप लगाया कि SIR से चुनावी प्रक्रिया में "गंभीर संकट" पैदा हो रहा है।

MP गौरव गोगोई ने भी लोकसभा में इसी मुद्दे पर एडजर्नमेंट मोशन पेश किया।


Next Story