महेंद्रसिंह हत्याकांड: ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी पांच दिन रिमांड पर

ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी पांच दिन रिमांड पर
X

घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी पुलिस ने किया बरामद

भीलवाड़ा BHNशहर के नजदीक प्रियदर्शनी नगर क्षेत्र में महेंद्रसिंह पंवार की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी रामेश्वरलाल जाट को मंगलवार को अदालत ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया।

अवैध संबंध बने विवाद की जड़

पुलिस के अनुसार महेंद्रसिंह और आरोपी रामेश्वरलाल करीब सात-आठ साल से डेयरी व्यवसाय में साझेदार थे। इसी दौरान आरोपी की पत्नी और महेंद्रसिंह के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मिली, जिससे आरोपी आहत हो गया। पूछताछ में रामेश्वरलाल ने खुलासा किया कि चेतावनी देने के बावजूद महेंद्र ने कथित रूप से बदनामी और बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसने आरोपी ने हत्या की योजना बनाई।

Next Story