शादी वाले घर में चोरी करने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा और धुनाई कर किया पुलिस के हवाले

शादी वाले घर में चोरी करने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा और धुनाई कर किया पुलिस के हवाले
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक उस समय भीड़ के हत्थे चढ़ गया जब वह एक शादीवाले घर को सूना पाकर चोरी की नीयत से भीतर घुस गया। ग्रामीणों की सतर्कता के कारण युवक न तो कुछ चुरा सका और न ही भाग पाया। युवक को भीड़ ने धुनाई के बाद रायपुर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे उपचार के लिए पुलिस अस्पताल ले गई।

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोखुंदा निवासी कैलाश सेन के यहां शादी का आयोजन था। परिवार के सभी सदस्य समारोह में व्यस्त थे। इसी बीच आरीफ मोहम्मद नाम का युवक वहां पहुंचा और पहले तो समारोह स्थल पर खाना खाया। इसके बाद वह मौके का फायदा उठाकर सेन के सूने घर में जा घुसा। उसने ताले तोडक़र सामान अस्तव्यस्त करना शुरू कर दिया।

उसी समय छत पर मोबाइल पर बात कर रहे पड़ौसी की नजर युवक पर पड़ गई। संदेह होने पर उसने आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया। देखते ही देखते लोग जमा हो गए और उन्होंने मकान का दरवाजा पहले तो बाहर से बंद कर युवक को अंदर कैद कर दिया। इसके बाद भीड़ ने अंदर घुसे युवक को पकडक़र उसकी पिटाई की, जिसमें उसे चोटें आईं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र में अठारह लाख रुपये की चोरी के पुराने मामले में भी आरोपित रह चुका है।

Next Story