उपजेल के बाहर गोलू तोमर

उपजेल के बाहर गोलू तोमर
X

मेहगांव

भिंड जिले के मेहगांव उपजेल के बाहर मंगलवार रात अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना रात करीब सात से आठ बजे के बीच की है, जब अंबाह थाना क्षेत्र के मढ़ेला निवासी गोलू तोमर चार पहिया वाहन से उपजेल के बाहर पहुंचा। उसने पहले जेल प्रहरी आलोक शर्मा को धमकाया और फिर हवा में पिस्टल से फायर कर दिया। गोली चलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि आरोपी गोलू तोमर और प्रहरी आलोक शर्मा के परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा है। तीन से चार दिन पहले गोलू के पिता और प्रहरी आलोक शर्मा के बीच गाड़ी को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Tags

Next Story