हृदय विदारक हादसा: खेलते-खेलते नहर में गिरा चार वर्षीय मासूम, डेढ़ किलोमीटर दूर मिला शव, गांव में मातम

भीलवाड़ा BHN. खेल-खेल में चार साल का एक बालक नहर में जा गिरा। डूबने से बालक की मौत हो गई। शव, घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला। घटना, आसींद थाने के मान सिंह जी का खेड़ा गांव में मंगलवार दोपहर हुई। शव मिलने के बाद परिजनों की चीत्कार से कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी शोक छा गया।
आसींद थाने के हैडकांस्टेबल श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि मानसिंहजी का खेड़ा निवासी दिनेश कुमावत का चार साल का बेटा सिद्धार्थ घर के पास ही खेल रहा था। खेल-खेल में वह दांतड़ा बांध की नजर में जा गिरा और डूब गया। घटना का पता चलते ही गांव में हडक़ंप मच गया। परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बालक की तलाश में जुट गये, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
सूचना मिलने पर दीवान विश्नौई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुख्य नहर को बंद करवा दिया, ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके और तलाश में आसानी हो। इसके बाद गोताखोरों की मदद से सिद्धार्थ की नहर में तलाश शुरु की। घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिद्धार्थ मिल गया, जिसे आसींद अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता दिनेश ने आसींद पुलिस को दी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
परिवार में कोहराम
मासूम का शव मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। मृतक के पिता दिनेश कुमावत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
