तीन मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का कपड़ा जलकर खाक

जबलपुर। बड़ा फुहारा के पास घमंडी चौक स्थित एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। आग पहले तल पर लगी और कुछ ही मिनटों में दूसरे व तीसरे तल तक फैल गई। सूचना मिलते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने नीचे की दुकानों का सामान तुरंत बाहर सड़क पर फेंका, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया, लेकिन ऊपरी मंजिलों में रखा लाखों रुपये का कपड़ा आग की भेंट चढ़ गया। यह दो दिनों में दूसरी घटना है जब कपड़े की दुकान में आग लगी है।
घमंडी चौक स्थित अतिशय गारमेंट्स, जिसके संचालक नीरज जैन हैं, में रात करीब 10:45 बजे दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पहले तल से धुआं और लपटें उठती दिखीं। दुकानदार ने आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी।कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय पार्षद अमित जैन ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने 6-7 ट्रिप में पानी डालकर आग को नियंत्रित किया।
विधायक अभिलाष पांडे को भी घटना की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को त्वरित सहयोग के निर्देश दिए। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
