अगवा डेयरी संचालक बड़लियास में मिला-: पुलिस टीम रात में पहुंची, बयान के बाद ही सामने आएंगे अपहरण के कारण

भीलवाड़ा बीएचएन. चित्तौड़गढ़ हाइवे के गठिला खेड़ा चौराहे से बुधवार रात अगवा हुए डेयरी संचालक राजू सुथार को पुर थाना पुलिस ने गहन तलाश के बाद बड़लियास से सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस अब युवक का मेडिकल कराने और बयान दर्ज करने की तैयारी में है। अधिकारियों का कहना है कि बयान के बाद ही पता चल सकेगा कि अपहरण किसने और किस मकसद से किया।
घटना रात आठ बजे की बताई गई है। राजू अपनी डेयरी पर मौजूद था तभी सफेद अल्टो कार वहां आकर रुकी। कार में चार से पांच युवक सवार थे। इनमें से दो युवक राजू को नाम लेकर बुलाते ही अचानक उसे दबोचकर जबरन कार में ठूंस कर ले गए। कुछ ही सेकंड में वाहन तेज रफ्तार से शहर की दिशा में गायब हो गया।
मौके पर मौजूद राजू के सहकर्मी चंदू उर्फ अभिषेक जाट ने तुरंत अभय कमांड सेंटर को सूचना दी। अलर्ट मिलते ही पुर थाना पुलिस की टीम एएसआई जमनालाल के नेतृत्व में पहुंची और जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई।
देर रात राजू का मोबाइल फोन ऑन हुआ और उसकी पत्नी से बातचीत हुई। सुराग मिलते ही पुलिस टीम बड़लियास पहुंची और राजू को कब्जे में लेकर भीलवाड़ा लाई।
एएसआई टी सी यादव ने बताया कि फिलहाल युवक के बयान नहीं हो सके हैं। बयान दर्ज होने के बाद ही अपहरण की वजह और आरोपियों की पहचान स्पष्ट हो पाएगी।
