नागदी नदी में प्रौढ़ की बाइक के साथ लाश मिली, फैली सनसनी

X
By - bhilwara halchal |4 Dec 2025 3:44 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर में हनुमानगेट स्थित नागदी नदी में गुरुवार सुबह चाय की थड़ी लगाने वाले एक प्रौढ़ की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसे सडक़ हादसे में मौत बताते हुये पुलिस को रिपोर्ट दी है।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि जहाजपुर निवासी उमर 51 पुत्र हसन रजाक बुधवार रात पत्नी की दवा लेकर बाइक से घर के लिए निकला था। गुरुवार सुबह लोगों ने हनुमानगढ़ स्थित नागदी नदी की पुलिया के पास नदी में बाइक सहित उमर की लाश पानी में पड़ी देखी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जहाजपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे में उमर की मौत की रिपोर्ट दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि उमर, कोर्ट के बाहर चाय की थड़ी लगाता था। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
Next Story
