पंचायत भवन के पीछे मिला भू्रण, फैली सनसनी

X
By - bhilwara halchal |4 Dec 2025 7:35 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में कांटी पंचायत समिति के पीछे गुरुवार को भू्रण मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
पारोली थाने के एएसआई मुंशी खां ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने कांटी पंचायत भवन के पीछे एक थैली में भू्रण पड़ा देखा। साथ ही सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद भू्रण को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद भू्रण को दफना दिया गया। पुलिस का कहना है कि सरपंच रतन लाल की रिपोर्ट पर अज्ञात कुमाता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस कुमाता की तलाश कर रही है।
Next Story
