कोठारी नदी में पुलिस की दबिश: -बजरी खनन कर रहे ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

-बजरी खनन कर रहे ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन।मांडल पुलिस ने कोठारी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की। साथ ही मौके से दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया।

हैडकांस्टेबल हनुमान प्रसाद पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मालीखेड़ा तिराहे के पास मुखबिर से सूचना मिली।

सूचना पर पुलिस मेजा सीमा स्थित कोठारी नदी पहुंची, जहां बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा एक बिना नंबर की जेसीबी अवैध बजरी भरते मिले। ट्रॉली में करीब आधा टन बजरी भरी हुई थी।

मौके पर पकड़े गए ट्रैक्टर चालक ने पूछताछ में खुद को कृषि उपज मंडी के सामने रहने वाला अर्जुन पुत्र दुर्गालाल बंजारा, जबकि जेसीबी चालक ने बरुंदनी निवासी राजू कुमार पुत्र राधेश्याम अहीर बताया। दोनों चालक अवैध खनन के लाइसेंस और अनुमति नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्तकर चालकों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

Next Story